श्रीनगर, 8 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर इलाके में शनिवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक हुर्रियत कार्यकर्ता को गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बंदूकधारियों ने बोमानी क्षेत्र में हाकिम-ऊल-रहमान सुल्तानी को करीब से गोली मारी।
पुलिस के अनुसार, “उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”
मृतक सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले समूह से जुड़ा हुआ था और हाल ही में जेल से रिहा हुआ था।