नई दिल्ली/इस्लामाबाद, 25 फरवरी (आईएएनएस)। विदेश सचिव एस.जयशंकर तीन मार्च को पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे। उनकी दक्षेस यात्रा की शुरुआत एक मार्च को भूटान से हो रही है, जिसके बाद वह बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जाएंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन के अनुसार, विदेश सचिव प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) यात्रा के पहले चरण की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत वह एक मार्च को भूटान, दो मार्च को बांग्लादेश, तीन मार्च को पाकिस्तान और चार मार्च को अफगानिस्तान जाएंगे।
उन्होंने एक बयान में कहा, “अन्य देशों की यात्रा की तिथियां कूटनीतिक माध्यम से तय की जा रही हैं। इनकी सूचना अलग से दी जाएगी।”
ट्विटर पर 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि जयशंकर जल्द ही दक्षेस यात्रा के लिए रवाना होंगे। इस घोषणा के बाद विदेश मंत्रालय ने तारीखों की घोषणा की है।
अकबरूद्दीन ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशों के मुताबिक ही विदेश सचिव दौरा कर रहे हैं।
संभावना है कि मोदी मार्च महीने के मध्य में दो पड़ोसी देशों मालदीव तथा श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे। इस दौरे पर उनके साथ विदेश सचिव भी होंगे।
जयशंकर की दक्षेस यात्रा में तीन मार्च का इस्लामाबाद दौरा बेहद अहम गंतव्य है।
उधर, पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने इस्लामाबाद में कहा कि मोदी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच 13 फरवरी को हुई बातचीत के बाद भारतीय विदेश सचिव एस.जयशंकर तीन-चार मार्च को पाकिस्तान का दौरा करेंगे।
तसनीम ने कहा, “इस दौरे पर जयशंकर अपने पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी के साथ मुलाकात करेंगे।”
दोनों तरफ बहुप्रतीक्षित दौरे की तैयारी शुरू हो गई है। इससे पहले मोदी और शरीफ के बीच हुई बातचीत को लेकर अकबरुद्दीन ने कहा था कि जयशंकर इस्लामाबाद सहित दक्षिण एशियाई देशों की राजधानी का दौरा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अगस्त में कश्मीर के अलगाववादियों के साथ पाकिस्तानी उच्चायुक्त की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को रद्द कर दिया था।