मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)। अपनी आगामी फिल्म ‘जय गंगाजल’ की शूटिंग समाप्त करके प्रकाश झा छ़ुट्टियां मनाने पेरिस और लंदन की यात्रा पर निकल गए हैं।
उन्होंने कहा है कि छुट्टियों के दौरान वह अपने दोस्तों से मिलेंगे और अपनी अगली फिल्म के बारे में सोचेंगे।
झा ने एक बयान में कहा, “इन छुट्टियों का कोई खास मकसद नहीं है। मैं केवल दोस्तों से मिलना चाहता था। इस दौरान मैं अपनी अगली फिल्म के बारे में भी सोचूंगा। “
अपनी इस फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ झा ने इसमें एक पुलिसवाले का किरदार भी निभाया है। फिल्म 2003 में आई ‘गंगाजल’ का सीक्वल है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म अगले वर्ष चार मार्च को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी, जिसमें समाज और पुलिस के रिश्ते का विश्लेषण किया गया है।
झा द्वारा लिखित और निर्देशित ‘जय गंगाजल’ का निर्माण प्रकाश झा प्रोडक्शंस और प्ले एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।