बर्लिन, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। बायर्न म्यूनिख ने जर्मन लीग के पांचवे दौर में खेले गए अपने मुकाबले में हैम्बर्ग को 1-0 से मात दी।
इसके साथ ही लीग में हुए एक अन्य मुकाबले में लेवरकुसेन ने मैंज को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार को खेले गए मुकाबले में बायर्न ने अपनी लगातार पांचवी जीत हासिल की है।
मुकाबले के पहले हाफ में बायर्न और हैम्बर्ग की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया। हालांकि, दूसरे हाफ में कड़ी प्रतिद्वंद्विता का सामना करते हुए बायर्न ने 88वें मिनट में गोल दागते हुए जीत हासिल की। क्लब के लिए यह गोल जोशुआ किमिच ने किया।
लीग के पांचवे चरण में मैंज और लेवरकुसने के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा।
मुकाबले के पहले हाफ में दोल गोल दागकर मैंज ने लेवरकुसेन पर 2-0 से बढ़त बनाई।
यूनुस मल्ली ने मैज के लिए 31वें मिनट में पहला गोल दागा। हालांकि, अगले ही मिनट में चिचारितो (जेवियर हर्नादेज) ने लेवरकुसेन के लिए गोल दागते हुए मुकाबला 1-1 से बराबर कर लिया।
स्टीफन बेल ने 35वें मिनट में गोल दागते हुए लेवरकुसेन पर मैंज को 2-1 से बढ़त दिलाई।
मुकाबले के दूसरे हाफ में अपने खेल को मजबूत करते हुए लेवरकुसेन ने दो और गोल दागकर जीत हासिल की। क्लब के लिए ये गोल चिचारितो ने ही किए।
चिचारितो की ओर से किए गए तीन गोल की बदौलत लेवरकुसेन ने मैंज को 3-2 से मात दी।