लंदन, 18 नवंबर (आईएएनएस)। गायिका एम्मा बंटन ने एक नए गाने के लिए करार किया है और उन्होंने यह पुष्टि की है कि वह जल्द ही स्पाइस गर्ल्स के साथ फिर से जुड़ने के बीच ही अपनी नई अल्बम जारी करेगी।
लंदन, 18 नवंबर (आईएएनएस)। गायिका एम्मा बंटन ने एक नए गाने के लिए करार किया है और उन्होंने यह पुष्टि की है कि वह जल्द ही स्पाइस गर्ल्स के साथ फिर से जुड़ने के बीच ही अपनी नई अल्बम जारी करेगी।
स्पाइस गर्ल्स ने घोषणा की है कि वे 2019 में एक स्टेडियम टूर के लिए फिर एकजुट होंगी, जिसका उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।
हालांकि, बंटन ने पुष्टि की है कि वह बैंड के साथ बेहद प्रत्याशित पुनर्मिलन के साथ ही एक नई एल्बम की रिकॉर्डिग भी करेंगी क्योंकि उन्होंने बीएमजी के साथ एकल गीत की रिकॉर्डिंग के लिए करार किया है।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, बेबी स्पाइज के नाम से पहचानी जाने वाली गायिका ने ट्विटर पर इस रोमांचक खबर की पुष्टि की। उन्होंने खुलासा किया कि वह अपना नया गीत प्रशंसकों को सुनाने के लिए बेसब्र हैं।