नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। दुनिया भर में कारों पर टक्कर से सुरक्षा के परीक्षण करने वाली ब्रिटेन की परोपकारी स्वतंत्र संस्था ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (जीएनकैप) ने दिल्ली में अपनी पहली ‘ग्लोबल एनकैप वल्र्ड कांग्रेस’ का आयोजन किया है, जिसकी शुरुआत बुधवार से हुई। जीएनकैप वल्र्ड कांग्रेस में वाहनों की सुरक्षा पर चर्चा की गई।
यह आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजूकेशन (आईआरटीई) के साथ मिलकर किया जा रहा है, जो 29 सितंबर तक चलेगा।
जीएनकैप वल्र्ड कांग्रेस के साझा मेजबान इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजूकेशन (आईआरटीई) के अध्यक्ष डॉ. रोहित बलूजा ने बताया, “दुनिया भर में ग्राहकों पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वाहन सुरक्षा कार्यक्रमों पर जोर देने वाली स्वतंत्र चैरिटी संस्था जीएनकैप अपनी पहली वल्र्ड कांग्रेस के दौरान पूरी दुनिया से न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम्स (एनकैप्स) के समुदाय को एकजुट करेगी ताकि वह उपभोक्ता वाहन सुरक्षा के बारे में स्वतंत्र रेटिंग पर अपने अनुभव साझा कर सके। सम्मेलन यह समझने का भी अनूठा मौका देगा कि अधिक सुरक्षित वाहन संयुक्त राष्ट्र सड़क सुरक्षा कार्रवाई दशक और सतत विकास के लक्ष्यों में कितना योगदान कर सकते हैं।”
ग्लोबल एनकैप के महासचिव और स्टॉप द क्रैश पार्टनरशिप के अध्यक्ष डेविड वार्ड ने कहा, “वल्र्ड कांग्रेस का एक मुख्य विषय यह होगा कि एनकैप किस तरह नया वाहन खरीदते समय महत्वपूर्ण सुरक्षा विकल्पों के बारे में उपभोक्ताओं की जागरूकता बढ़ाकर अधिक सुरक्षित कारों के लिए बाजार तैयार करने में कामयाब रहे हैं। दक्षिण पूर्व एशिया और लैटिन अमेरिका में एनकैप्स का अनुभव और भारत तथा अफ्रीका में उसी प्रकार के उभरते बाजारों के लिए उनकी प्रासंगिकता पर भी चर्चा होगी।”
वार्ड ने कहा, “‘स्टॉप द क्रैश’ कार्यक्रम से सभी प्लेटफॉर्म पर ऑटोनॉमस ब्रेकिंग सिस्टम अपनाए जाने को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस तकनीक से कार और उससे टक्कर खाने वाले वाहन अथवा जोखिम में पड़ने वाले सड़क यात्रियों के लिए खतरा बहुत कम हो जाता है।”
उन्होंने कहा, “चारपहिया के अलावा ग्लोबल एनकैप मोटरसाइकलों के लिए एबीएस अथवा एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम तथा ऑटोमैटिक हेडलाइट अनिवार्य करने के भारत सरकार के कदम का भी पुरजोर समर्थन करती है। भारत में नई कारों की तुलना में बहुत अधिक संख्या में नए दोपहिया बिकते हैं और अधिक सुरक्षित दोपहिया से भारत की सड़कों पर दुर्घटनाओं तथा हताहत होने वालों की संख्या में बहुत कमी आ सकती है।”
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के दौरान 2018 ग्लोबल एनकैप अवार्ड भी दिए जाएंगे।