न्यूयॉर्क, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पहला एमी पुरस्कार जीतने पर ऑक्युलस स्टोरी स्टूडियो को बधाई दी है।
जुकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखा, “हमने अपना पहला एमी जीत लिया! खासतौर पर ऑक्युलस टीम। यह इतिहास में पहली बार है जब एक मौलिक वर्चुअल रियलिटी फिल्म ने जीत हासिल की है।”
फेसबुक ने 2014 में ऑक्युलस वीआर का अधिग्रहण कर लिया था।
जुकरबर्ग ने कहा, “ऑक्युलस स्टोरी स्टूडियो टीम को उनकी बड़ी जीत पर बधाई। मैं अगले महीने हमारे डेवलपर सम्मेलन में ऑक्युलस के बारे में और बड़ी खबर साझा करने को लेकर उत्साहित हूं।”
ऑक्युलस टीम ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि यह अवार्ड वीआर फिल्में बनाने की इच्छा रखने वाले हर क्रिएटर के लिए एक प्रेरणा के तौर पर होना चाहिए।