मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता-निर्माता और स्काईबैग्स के ब्रांड एंबेस्डर जॉन अब्राहम कंपनी की नई परियोजना ‘द स्काईबैग्स कैनवास प्रोजेक्ट’ को लेकर काफी उत्साहित हैं।
जॉन ने एक बयान में कहा, “मैं इस ऑनलाइन पहल का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। ‘द स्काईबैग्स कैनवास प्रोजेक्ट’ लोगों को ब्रांड से जोड़ने का शानदार तरीका है और मैं प्रतिभागियों के रचनात्मक डिजाइनों और बोल्ड प्रिंटों को देखने के लिए उत्सुक हूं।”
यह प्रोजेक्ट एक ऑनलाइन प्रतियोगिता है, जिसमें कोई भी स्काईबैग्स के नए संग्रह के लिए पैटर्न डिजाइन कर ऑनलाइन अपलोड कर सकता है।
प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट स्काईबैग्स डॉट को डॉट इन’ या फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं और 28 फरवरी तक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया फॉलावर्स से अधिक से अधिक ‘लाइक’ करवा सकते हैं। यह प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हुई।
जॉन और वीआईपी इंडस्ट्रीज के डिजाइन एवं विकास उपाध्यक्ष वसंत देवाजी सभी प्रविष्टियां व्यक्तिगत तौर पर देखेंगे।
विजेता को एक दोपहिया वाहन पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा, जबकि रनर-अप को दो लोगों के लिए हॉलीडे पैकेज मिलेगा।