लंदन, 23 मार्च (आईएएनएस)। मॉडल जॉर्डन डन्न को हमेशा घबराहट होती है जब उनके दोस्त, परिवार वाले या कोई करीबी उनके शो में मौजूद होते हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 24 वर्षीया जॉर्डन को जब पता चलता है कि उनका कोई करीबी उनके शो में मौजूद है, तो वह ज्यादा ही घबरा जाती हैं। बल्कि जॉर्डन को इस बात की खुशी है कि उनकी मां अब फैशन शो देख देख कर ऊब चुकी हैं और उनके शो में नहीं आना चाहतीं।
जॉर्डन ने पत्रिका ‘लुक’ को बताया, “मुझे अच्छा नहीं लगता, जब मेरे परिवार वाले मेरा शो देखने आते हैं। जब मैंने शुरुआत की थी, तब मेरी मां अक्सर मेरे शो में पहली पंक्ति में बैठा करती थी, लेकिन अब उन्हें यह सब उबाऊ लगता है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं यह सोचकर ही घबरा जाती हूं कि लोग मुझे देख रहे हैं। ऐसा हुआ भी है कि मैं रैंप पर हूं और टॉमी हिलफिगर, रीटा ओरा उत्साह से भरकर मेरे लिए शोर मचा रहे हैं, इससे मेरा विश्वास डगमगा जाता है।”