मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के डीजे, गीतकार और रिकॉर्ड निर्माता जोनस ब्ल्यू 13 दिसंबर को भारत में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिसका आयोजन सनबर्न एरीना करेगा।
अपने डांस या पॉप के लिए लोकप्रिय ब्ल्यू मुंबई में हाई स्ट्रीट फीनिक्स के यूनिवर्सल स्क्वायर में प्रस्तुति देंगे।
सनबर्न के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) करन सिंह ने कहा, “जोनस ब्ल्यू भारत में मौजूद बड़ी संख्या में अपने प्रशंसकों से खुश हैं और हमेशा से यहां आना चाहते थे। उनका भारत का पहला टूर तैयार कर और उनके दुनिया भर में हिट गानों को स्थानीय श्रोताओं के बीच लाकर हम बहुत खुश हैं।”
ब्ल्यू ने एक बयान में कहा, “यह टूर ज्यादा विविध श्रोताओं तक अपनी पहुंच बनाने और दुनिया को अच्छा संगीत देने का प्रयास है।”
उन्होंने कहा, “पहली बार भारत आकर मैं विशेष बनना चाहता था। इसने मुझे कुछ अन्य महान कार्यो के साथ विशेष प्रस्तुति का एहसास कराया और यह मेरी इस साल दौरे वाले देशों की सूची में था जो साल खत्म होने से पहले होने वाला है।”
उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में स्थानीय संस्कृति और भोजन के लिए खासकर ताजमहल जाने के लिए उत्साहित हूं। मैं हमेशा ही अपने कार्यक्रमों को विशेष और अद्वितीय बनाने का प्रयास करता हूं।”