औरंगाबाद, 25 फरवरी (आईएएनएस)। देश की युवा टेनिस खिलाड़ी रिषिका सुंकारा और भुवना काल्वा सहित शीर्ष वरीय पोलैंड की माग्डा लिनेटे बुधवार को 25,000 डॉलर इनामी राशि वाले औरंगाबाद ओपन महिला आईटीएफ चैम्पियनशिप के दूसरे दौर से हारकर बाहर हो गईं।
मौजूदा चैम्पियन और विश्व की 367वीं वरीयता प्राप्त स्लोवाकिया की डालिला जाकुपोविक ने विश्व की 129 रैंकिंग वाली पोलैंड की माग्डा को एक घंटे में 6-2, 6-1 से हराया।
दूसरी ओर, रिषिका और भुवना के हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
आठवीं वरीय चीन की सिन्युन हान ने भुवना को 58 मिनट में 6-2, 6-2 से हराया। वहीं, दूसरी वरीय चीन की ही काइ-लिन झांग ने 55 मिनट में रिषिका को 6-1, 6-2 से मात दी।
एक अन्य उलटफेर में विश्व की 354वीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया की एलेक्सांद्रिना नेदेनोवा ने सातवीं वरीय और विश्व की 253वीं वरीय स्लोवाकिया की तादेजा माजेरिक को 6-1, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।
जापान की रिको सावायानागी, ब्रिटेन की हैरिट डार्ट, रूस की वालेंतिना इवाकनेन्को और बेल्जियन की मैरी बेनोइट भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं।