विंस्टन-सालेम (नॉथ कैरोलिना), 28 अगस्त (आईएएनएस)। दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस अपने जर्मनी के जोड़ीदार आंद्रे बेगेमैन के साथ विंस्टन-सालेम ओपन के फाइनल में स्पेन के गुइलेर्मो गार्सिया लोपेज और फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन की जोड़ी से हार गए।
भारतीय-स्विडिश जोड़ी यह मैच 6-4, 6-7(6), 8-10 से हारी।
शनिवार को हुए इस खिताबी मुकाबले में भारतीय-स्विडिश जोड़ी पहला सेट तो आसानी से जीत गई लेकिन प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने उन्हें दूसरे सेट में संघर्षपूर्ण वापसी करते हुए टाईब्रेकर में हरा दिया और स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
टाईब्रेकर में भी पेस-बेगेमैन की जोड़ी एक समय अच्छा खेल रही थी, लेकिन अचानक वे पटरी से उतरे नजर आने लगे।
यह मैच का अहम मोड़ साबित हुआ और स्पेनिश-फिनिश जोड़ी ने मैच पर अपना नियंत्रण पा लिया।
पहली बार साथ खेल रहे गार्सिया लोपेज और कोंटिनेन ने इसके बाद मैच टाईब्रेक में धैर्यपूर्वक खेलते हुए करियर का पहला वर्ल्ड टूर युगल खिताब अपने नाम कर लिया।
मैच के बाद पेस ने ट्वीट किया, “हम आज (शनिवार) खिताब जीतने के कितने करीब तक पहुंच चुके थे, लेकिन कठिन मेहनत के जरिए ही जीवन की सीख मिलती है।”