Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 टेल्गो ट्रेन का अंतिम ट्रायल 12 घंटे से कम समय में पूरा (लीड-2) | dharmpath.com

Wednesday , 14 May 2025

Home » भारत » टेल्गो ट्रेन का अंतिम ट्रायल 12 घंटे से कम समय में पूरा (लीड-2)

टेल्गो ट्रेन का अंतिम ट्रायल 12 घंटे से कम समय में पूरा (लीड-2)

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली से मुंबई के बीच सुपरफास्ट टेल्गो हाईस्पीड ट्रेन का अंतिम पूर्व परीक्षण 12 घंटे से भी कम समय में पूरा हो गया है।

इस ट्रेन का निर्माण स्पेन की तकनीक से किया गया है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “ट्रेन नई दिल्ली से मुंबई के लिए दोपहर 2.45 बजे रवाना हुई और अपने निर्धारित समय से दो मिनट पहले ही मुंबई पहुंच गई।”

ट्रेन ने दिल्ली से मुंबई तक का सफर 11 घंटे और 42 मिनट में पूरा किया।

अधिकारी ने बताया, “ट्रेन को 2.35 बजे मुंबई पहुंचना था।”

यह परीक्षण अधिकतम 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दोनों महानगरों के बीच की दूरी 1384 किलोमीटर की तय करने के लिए किया गया।

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर टेल्गो ट्रेन के सफल ट्रायल की खबर साझा करते हुए कहा, “रेलवे ने अर्ध उच्चगति की ट्रेनों के सपनों को बढ़ावा देने के मद्देनजर टेल्गो ट्रेन ने 12 घंटे से भी कम समय में दिल्ली-मुंबई राजधानी मार्ग ट्रायल पूरा कर लिया है।”

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे टीम को बधाई देते हुए कहा, “हमारी टीम की बड़ी उपलब्धि। हम नए तरीकों का इस्तेमाल कर स्पीड बढ़ाने और यात्रा में लगने वाले समय को कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं।”

टेल्गो बोगियों में मोड़ों पर प्राकृतिक रूप से झुक जाने का गुण है जो इसे परंपरागत बोगियों से 20 प्रतिशत अधिक गति पाने में सक्षम बनाता है।

तेज गति की श्रेणी वाली ट्रेनों के नए साहसिक काम के बाद रेल मंत्रालय ने हमसफर ट्रेनों की घोषणा की है। यह अगले माह से शुरू होगी। इनका किराया मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से 20 फीसदी ज्यादा होगा।

फरवरी के रेल बजट में चालू वित्तवर्ष के लिए कुछ नई ट्रेनों की घोषणा करते हुए रेलमंत्री प्रभु ने हमसफर सेवा की घोषणा की थी। यह विशेष श्रेणी की सेवा है, जिसमें सभी बोगियां एसी-थ्री श्रेणी की होंगी।

संसद में बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा था, “हमसफर पूरी तरह से वातानुकूलित एसी-थ्री की सेवा होगी, जिसमें भोजन की वैकल्पिक सेवा उपलब्ध रहेगी।”

यह शहरों के बीच रातभर में सफर पूरी करने वाली एक विशेष श्रेणी की ऐसी ट्रेन है, जिसमें कई अतिरिक्त सुविधाएं होंगी जो सामान्य एसी-थ्री श्रेणी की बोगियों में नहीं होतीं।

इसमें जो अतिरिक्त सुविधाएं हैं, उनमें क्लोज सर्किट टीवी, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आग और धुआं का पता लगाने और उनका शमन करने वाली प्रणाली है। इसके साथ ही हर सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा है।

हमसफर को नई आंतरिक एवं बाहरी रंग योजन से अत्याधुनिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा और वस्तुओं में सौंदर्य का अनुभव अधिक होगा। इसकी सीटें महाराजा एक्सप्रेस की बोगियों की तरह प्लास्टिक कवर वाली शानदार होंगी। हर सीट पर नंबर भी नजर आएगा।

टेल्गो ट्रेन का अंतिम ट्रायल 12 घंटे से कम समय में पूरा (लीड-2) Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली से मुंबई के बीच सुपरफास्ट टेल्गो हाईस्पीड ट्रेन का अंतिम पूर्व परीक्षण 12 घंटे से भी कम समय में पूरा हो गया है।इस ट्रेन क नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली से मुंबई के बीच सुपरफास्ट टेल्गो हाईस्पीड ट्रेन का अंतिम पूर्व परीक्षण 12 घंटे से भी कम समय में पूरा हो गया है।इस ट्रेन क Rating:
scroll to top