न्यूयॉर्क, 10 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के रष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकलने के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयरों में उछाल देखा गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 182.33 अंकों यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 24,542.54 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 73 अंकों यानी 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 7,339.91 पर रहा।
ट्रंप ने मंगलवार को टेलीविजन संबोधन में ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने का ऐलान किया था।
कुछ विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप के इस फैसले से तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे कंपनियों की आय प्रभावित होगी।