दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से हबीबगंज जाने वाली ट्रेन 12156 भोपाल एक्सप्रेस के जनरल कोच में मुन्नालाल नाम का यात्री सफर कर रहा था। सफर के दौरान 3-4 लड़के कोच में चढ़ गए।
आशंका जताई जा रही है कि किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि लड़कों ने मारपीट करते हुए उससे 20 हजार रुपये छीन लिए।
यह देख यात्री ने किसी प्रकार कंट्रोल के माध्यम से झांसी आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ इससे पहल प्लेटफार्म पर पहुंची, लेकिन तब तक सिग्नल हो चुका था, ट्रेन अपने गंतत्व के लिए रवाना हो गई।