खागा कोतवाली के पेरी गांव निवासी मोहम्मद हसन की पत्नी अख्तरी बेगम बेटे मोहम्मद कैफ व पति के साथ नाथूपुर रिश्तेदारी मंे गई थीं।
बताया जा रहा है कि गांव वापस आते समय जैसे ही बाइक खागा कोतवाली के नौबस्ता हाइवे पर पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 नंबर एंबुलेंस ने घायल महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां आपातकाल में तैनात चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।