मुंबई, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। शाहरुख खान के ट्विटर पर डेढ़ करोड़ प्रशंसक हो गए हैं और इस पर सुपरस्टार ने सभी को धन्यवाद दिया।
शाहरुख ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, “मुझे फॉलो करने के लिए आप सबका धन्यवाद लेकिन इसलिए नहीं कि इससे मैं आगे जा सकता हूं बल्कि इसलिए कि अगर मैं कभी खो जाऊं तो आप मेरे साथ हैं।”
शाहरुख ने एक फोटो भी साझा की।
ट्वीट करने के कुछ घंटों बाद शाहरुख ने एक बार फिर से ट्वीट करते हुए अपने सबसे बड़े तोहफे के बारे में बताया।
शाहरुख को ट्विटर पर उनके प्रशंसकों के अलावा काजोल, माधुरी दीक्षित, फरहान अख्तर और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार भी फॉलो करते हैं।
शाहरुख को जल्द ही उनकी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ में पांच साल बाद अभिनेत्री काजोल के साथ देखा जाएगा।