नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित फर्जी डिग्री मामले से जुड़े सभी तथ्यों को जनता के बीच लाने के लिए आप नेताओं का एक समूह मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचा। उन्होंने बताया कि उन्हें बुधवार को वापस आने के लिए कहा गया है।
हालांकि, विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं आशुतोष, संजय सिंह, दिलीप पांडे और आशीष खेतान को कुलपति योगेश त्यागी से मिलने की अनुमति नहीं दी।
परिसर में आशीष खेतान ने कहा कि उन्हें बताया गया कि त्यागी व्यस्त हैं और उन्हें बुधवार को आना चाहिए।
विश्वविद्यालय में उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि वे प्रधानमंत्री की डिग्री मामले में परिसर पहुंचे थे और सच बताना कुलपति की जिम्मेदारी है।
पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में स्थल पर पहुंचे। इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता चले गए।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मोदी की बी.ए और एम.ए की डिग्री पेश की थी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था।