नई दिल्ली, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को दिल्ली के मुख्य सचिव के.के. शर्मा से मुलाकात की और महिला तस्करी से निपटने के लिए राज्यस्तरीय समन्वय समिति के पुनर्गठन का आग्रह किया है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के अनुसार, शर्मा समिति के पुनर्गठन पर सहमत हो गए हैं और वह इस संबंध में जल्द से जल्द एक बैठक बुलाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि डीसीडब्ल्यू द्वारा उठाए गए मुद्दे जल्द ही सुलझा लिए जाएंगे।
मालीवाल ने पिछले सप्ताह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने महिला तस्करी से निपटने के लिए केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक बुलाने का आग्रह किया था।
डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने पत्र में कहा था, “डीसीडब्ल्यू को बताया गया है कि तस्करी से निपटने और यौनकर्मियों के पुनर्वास के लिए सर्वोच्च न्यायालय के 2012 के निर्देशों के अनुसार राज्यस्तरीय समन्वय समिति गठित की गई थी। लेकिन पिछले तीन वर्षो में समिति की कोई बैठक नहीं हुई है।”
उन्होंने कहा, “समिति में 25 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी होते हैं और शायद इसीलिए समिति की बैठक अभी तक नहीं हो सकी है, क्योंकि सभी 25 अधिकारियों का हर महीने मिल पाना कठिन होगा।”
मालीवाल ने कहा, “जल्द बैठक के लिए कृपया अधिकारियों की कम से कम संख्या के साथ इस समिति का गठन करें, ताकि यौनकर्मियों के पुनर्वास और मानव तस्करी से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें।”