सिंगापुर, 21 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्मकार एंटनी फुक्वा का कहना है कि ‘द मैग्नीफिसेंट सेवन’ के लिए अकादमी पुरस्कार विजेता अभिनेता डेंजल वॉशिंगटन को मनाना आसान नहीं था।
सिंगापुर, 21 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्मकार एंटनी फुक्वा का कहना है कि ‘द मैग्नीफिसेंट सेवन’ के लिए अकादमी पुरस्कार विजेता अभिनेता डेंजल वॉशिंगटन को मनाना आसान नहीं था।
निर्देशक ने बताया कि डेंजल ने प्रस्ताव के लिए आसानी से स्वीकृति नहीं दी।
फिल्म के लिए डेंजल को मनाने के बारे में पूछे जाने पर फुक्वा ने कहा, “यह आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने मुझे कुछ समय परेशान किया।”
‘द मैग्नीफिसेंट सेवन’ 1960 की फिल्म का रीमेक है, जो खुद भी 1954 की जापानी फिल्म ‘द सेवन समुराई’ की रीमेक थी। यह फिल्म भारत में शुक्रवार को रिलीज होगी।
सोनी पिक्च र्स एंटरटेनमेंट द्वारा यहां इसके लिए प्रेस समारोह का आयोजन किया।
इस फिल्म में क्रिस प्रैट, एथन हॉक और विंसेन्ट डी ओनोफ्रियो भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।