चेन्नई, 27 मई (आईएएनएस)। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी डेमलर ने बुधवार को यहां पास में 425 करोड़ रुपये के एक बस संयंत्र का उद्घाटन किया और साथ ही ट्रक की एक नई श्रंखला लांच की।
कंपनी के बोर्ड सदस्य वोल्फगैंग बर्नहार्ड के मुताबिक डेमलर अपने भारत बेंज ब्रांड के वाहनों के साथ देश में अच्छी पैठ बना चुका है।
डेमलर की भारतीय सहायक कंपनी डेमलर इंडिया कमर्शियल वेहिकल ने शुरू में इस स्थान पर ट्रक निर्माण संयंत्र स्थापित किया था। बाद में इसी परिसर में कंपनी ने बस संयंत्र भी स्थापित करने का फैसला किया।
बस संयंत्र की शुरुआती क्षमता 1,500 बसों के सालाना उत्पादन की है, जिसे बढ़ाकर 4,000 तक किया जा सकता है।
बर्नहर्ड ने कहा, “नए-नए उत्पादों के साथ हम भारतीय वाणिज्यिक वाहन बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाते जा रहे हैं, जिसमें अब बस भी शामिल है।”
संयंत्र में मर्सिडीज बेंज और भारत बेंज ब्रांड की बसें तैयार होंगी।
डेमलर के बस कारोबार के प्रमुख हर्टमट स्किक ने कहा कि भारत में विकास की अकूत संभावना है।
उन्होंने कहा कि 2020 तक यहां आठ टन से अधिक वजन वाले बसों की बिक्री बढ़कर दोगुना हो जाएगी।
कंपनी ने खनन क्षेत्र में प्रवेश करते हुए भारतबेंज 3143 ट्रक भी लांच की, जो दो किस्मों में उपलब्ध होगी।