रियो डी जनेरियो, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं कि लुइस फेलिपे स्कोलारी फुटबाल क्लब डेलियन यिफांग के कोच के रूप में चीन लौट सकते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबो एस्पोर्टे ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यिफांग क्लब के अधिकारियों ने स्कोलारी से संपर्क किया है।
यिफांग क्लब के अधिकारियों ने 2019 में फुटबाल क्लब के मुख्य कोच पद का कार्यभार संभालने के विषय में स्कोलारी से बात की है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि 70 वर्षीय स्कोलारी पाल्मेरास क्लब के कोच पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
चीनी सुपर लीग के 2018 सीजन का समापन यिफांग क्लब ने 11वें स्थान पर रहते हुए किया था। वर्तमान में इस क्लब के कोच बनर्ड स्कूस्टर हैं।
स्कोलारी ने 2015 से 2017 कर चीन में ग्वांग्झोउ एवरग्रांडे क्लब के कोच के रूप में काम किया था और इस टीम को लगातार तीन बार खिताबी जीत दिलाई थी।
इसके साथ ही स्कोलारी के मार्गदर्शन में एवरग्रांडे क्लब ने दो सुपर कप खिताब और एक एशियाई चैम्पियंस लीग खिताब भी जीता है।
इस साल उनके मार्गदर्शन में पाल्मेरास ने 10वीं बार ब्राजील सेरी-ए लीग खिताब जीता था। उन्हें इस साल जुलाई में ही क्लब का कोच नियुक्त किया गया था।