नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। इस्तेमाल किए वाहनों की खरीद-बिक्री करनेवाली ऑनलाइन ऑटोमोबाइल मार्केटप्लेस ड्रम ने नई वाहन की श्रेणी में अपने प्रवेश की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर इसे लांच किया गया है।
इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ड्रम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप ने कहा, “18 महीनों तक 30 हजार यूज्ड वाहनों को सफलतापूर्व बेचने और वार्षिक जीएमवी पर 1200 करोड़ रुपये का राजस्व कमाने तथा 700 प्रतिशत की वार्षिक दर से जबर्दस्त विकास दर करने के बाद हमें नए वाहन बाजार का हिस्सा बनकर गर्व हो रहा है।”
उन्होंने कहा, “जिस प्रकार ने यूज्ड वाहन के क्षेत्र में पारंपरिक तरीकों की जगह हम बदलाव लेकर आए, उसकी प्रकार हर अभी भी पारंपरिक रूप से चल रहे नए वाहन क्षेत्र में उल्लेखीन बदलाव लाना चाहते हैं और अंतिम उपभोक्ता के लाभ के लिए सकारात्मक प्रभाव छोड़ने के इच्छुक हैं।”
ड्रूम द्वारा नई श्रेणी के लिए अनूठे नवाचार किए जा रहे हैं, जिसमें वाहन के मूल्य का प्रिअप्रूव्ड 50 प्रतिशत बैंक लोन, घर पर ले जाकर टेस्ट ड्राइव मुहैया कराना और अन्य उपहारों से लेकर विभिन्न गिफ्ट वाउचर आदि शामिल हैं। ड्रम ने निसान, शेवरले, स्कोडा, महिंद्रा और हीरो इलेक्ट्रिक ब्रांड के साथ गठजोड़ किया है, जिसके वाहन इसकी वेबसाइट पर बेचे जाएंगे।