लॉस एंजेलिस, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान को उस समय शर्मिदगी का सामना करना पड़ा, जब उनके प्रशंसकों ने लोहान पर सोशल नेटवर्किं ग साइट पर साझा की गई तस्वीर में फोटोशॉप के इस्तेमाल पर आलोचना की।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक प्रशंसकों ने लोहान द्वारा तस्वीर में अपनी कमर को पतला दिखाने के लिए फोटोशॉप करने के लिए उनकी आलोचना की, जिसके बाद लोहान ने उस फोटो डिलीट कर दी।
फोटो में दिखाया गया है कि लोहान (28) अपनी नई कॉर्सेट (अधोवस्त्र) को दिखाने के लिए सीढ़ियों के सामने खड़ी है। लेकिन उनके प्रशंसको ने फोटोशॉप के जरिए उनकी कमर को पतला दिखाने जाने की कारीगरी को जान लिया।
एक यूजर ने लिखा : “मैं तुम्हें पसंद करता हूं लिंडसे लोहान लेकिन तुम्हें फोटोशॉप का इस्तेमाल बंद करना होगा।”
एक अन्य यूजर ने लोहान की फोटो को साझा करते हुए लिखा, “लिंडसे लोहान को अच्छी तरह से फोटोशॉप का इस्तेमाल करने की जरूरत है।”
वहीं, लोहान के एक अन्य प्रशंसक ने सीधे-सीधे लोहान को संदेश दिया कि “फोटोशॉप का इस्तेमाल करना कठिन है।”