मतदान के दौरान, 453 प्रतिनिधियों में से 315 ने सरकार के पक्ष में वोट किया जबकि 138 ने सरकार के खिलाफ वोट किया।
देश की 550 सीटों वाली संसद में सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) के 317 प्रतिनिधि हैं।
यिलदिरीम ने रविवार को मतदान के बाद भाषण में कहा कि उनकी सरकार देश में सभी की सरकार होगी।
उन्होंने कहा कि तुर्की सरकार की प्राथमिकता नया संविधान होगा। इसमें प्रशासनिक प्रणाली में बदलाव भी शामिल है।