ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, तुर्की सीमा के पास सीरिया में बीर कौसा को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए।
तुर्की के विशेष सुरक्षाबलों और अंकारा समर्थित सारियाई विद्रोही समूहों ने बुधवार को तुर्की की सीमा पार कर सीरिया में प्रवेश किया। कुछ पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के साथ लड़ना तुर्की की प्राथमिकता नहीं थी।
उनका कहना है कि अंकारा को उत्तरी सीरिया में कुर्दिश सेनाओं के आगे बढ़ने का डर है। सीरिया का जराब्लस शहर कुर्दिश बलों का अगला ठिकाना है।