समाचार एजेंसी ‘डोगन’ की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों को हक्कारी स्टेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है।
हक्कारी प्रांत के कुकुरसा जिले में शुक्रवार को पीकेके आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर शुरू किए गए अभियान के बाद से ही संघर्ष जारी हैं।
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, इस हिंसक संघर्ष में शुक्रवार से तुर्की के कुल 19 सैनिकों की मौत हो चुकी है।
पीकेके को अमेरिका, यूरोपीय संघ तथा तुर्की ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है।