जी-7 देशों में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन तथा अमेरिका शामिल हैं। इन देशों के नेताओं तथा यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों ने जापान के शीमा शहर में गुरुवार तथा शुक्रवार को शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने कहा, “जी-7 का मेजबान जापान दक्षिण चीन सागर मुद्दे को हवा दे रहा है और तनाव को बेवजह बढ़ा रहा है।”
हुआ ने कहा, “जापान और जी-7 ने जो कुछ भी किया है, उससे चीन बेहद असंतुष्ट है।” उन्होंने जी-7 सदस्यों से गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करने से बचने और क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लाभ के लिए काम करने को कहा।
हुआ ने कहा कि जी-7 का उद्देश्य निष्पक्ष होना चाहिए तथा क्षेत्रीय विवाद पर किसी का पक्ष न लेने के वादे पर अटल रहने का आह्वान किया।