नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) का पहला पनबिजली संयंत्र यहां चालू हो गया। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। संयंत्र की सालाना क्षमता 20 हजार केडब्ल्यूएच है।
संयंत्र पूर्वी दिल्ली में चिल्ला अवजल प्रसंस्करण संयंत्र में स्थापित किया गया है।
बयान के मुताबिक, इसमें प्रसंस्कृत जल के प्रवाह से चलने वाले हाइड्रॉलिक टर्बाइन से बिजली पैदा होगी।
बिजली का इस्तेमाल अवजल संयंत्र में ही होगा।
बयान में कहा गया है, “यह एक पायलट परियोजना है। इसका अनुकरण अन्य संयंत्रों में भी करने पर विचार किया जा रहा है।”