नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। रखरखाव कार्य के कारण हुडा सिटी सेंटर और जहांगीरपुरी के बीच चलने वाली दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सेवा बाधित हुई है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। रखरखाव कार्य के कारण हुडा सिटी सेंटर और जहांगीरपुरी के बीच चलने वाली दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सेवा बाधित हुई है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइनों में से एक येलो लाइन की सेवाएं करीब आधा घंटा बाधित रहीं।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “11.53 से 12.35 के बीच आदर्श नगर और जहांगीरपुरी स्टेशनों के बीच ओवरहेड इलैक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) से संबंधित कार्य किया जा रहा था।”
उन्होंने कहा, “हालांकि ऐसी कोई रुकावट नहीं आई, लेकिन इसके कारण विश्वविद्यालय और बादली के बीच सेवाएं थोड़ी धीमी हो गई होंगी।”
जनसंपर्क अधिकारी गरिमा शर्मा ने आईएएनएस को बताया, “मेट्रो लोक कल्याण और उद्योग नगर स्टेशनों के बीच रुकती रही। लोक कल्याण पर यह 8-10 मिनट रुकी रही, उसके बाद लोक कल्याण और उद्योग नगर के बीच यह करीब 15 मिनट रुकी रही, जिसके कारण मुझे कार्यालय पहुंचने में देर हो गई।”
मेट्रो अधिकारी ने कहा, “अब पूरी येलो लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं।”