नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के लिए दिल्ली विधानसभा ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सेना को बधाई दी।
प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेश किया और ‘पाकिस्तान पोषित’ आतंकवादियों द्वारा हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।
विधानसभा में विपक्ष के नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विजेंद्र गुप्ता ने प्रस्ताव का समर्थन किया और सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला लेने के लिए मोदी के नाम को प्रस्ताव में शामिल करने के लिए एक संशोधन पेश किया।
केजरीवाल ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, केंद्र सरकार व सशस्त्र सुरक्षाबलों के प्रमुखों का नाम भी प्रस्ताव में शामिल करने के लिए कहा। इनके नाम जुड़ने के बाद प्रस्ताव को पारित कर दिया गया।