लंदन, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्रिटेन की यूरोपीय संघ की सदस्यता पर एक और जनमत संग्रह कराने के लिए करीब 40 लाख लोगों द्वारा हस्ताक्षरित एक आवेदन पर ब्रिटिश सांसद सोमवार को बहस कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, आवेदन पर 41 लाख लोगों ने ऑनलाइन हस्ताक्षर किए थे और सरकार से दूसरा जनमत संग्रह कराने की मांग की थी, क्योंकि गत जून महीने में हुए जनमत संग्रह में 60 प्रतिशत से कम लोगों ने ‘ब्रेक्जिट’ का समर्थन किया था।
करीब एक लाख लोगों द्वारा हस्ताक्षरित किसी भी आवेदन पर बहस के लिए ब्रिटिश संसद बाध्य है।
बाद में स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) के सांसद और आवेदन समिति के सदस्य इयान ब्लैकफोर्ड बहस शुरू करने वाले थे।
सोमवार की बहस प्रतीकात्मक है और इससे जून महीने में हुए जनमत संग्रह का परिणाम नहीं बदलेगा।
उल्लेखनीय है कि गत 23 जून को हुए जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने के पक्ष में 52 प्रतिशत लोगों ने मत दिए थे।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने संकेत दिया है कि इस साल के अंत से पहले यूरोपीय संघ छोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए वह लिस्बन संधि की धारा 50 को प्रभावी नहीं करेंगी।