टोरंटो, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। अपने प्रदर्शन को लेकर अगर आप हर वक्त सशंकित रहते हैं, तो खुद को अपने गुणों पर केंद्रित कीजिए, अपने बेहतरीन कौशल के बारे में लिखिए या कम से कम उनके बारे में क्रम से सोचिए, ताकि आप अपने बॉस से बेहतर तालमेल बिठा सकें। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है।
निष्कर्ष के मुताबिक, जब बाजी कड़ी होती है, तो कम क्षमतावान व्यक्ति भी दृढ़ संकल्प से विश्वास में इजाफा कर बेहतर प्रदर्शन करता है।
युनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो मे ऑर्गनाइजेशनल विहेवियर एंड ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के सहायक प्रोफेसर सोनिया कांग ने कहा, “खुद को उन चीजों पर केंद्रित करना चाहिए, जिसके बारे में आपको लगता है कि आप अच्छी तरह जानते हैं।”
निष्कर्ष में यह बात सामने आई है कि किसी के द्वारा अपने परिवार के बारे में या अन्य सकारात्मक गुणों के बारे में लिखने या सोचने से भी विश्वास या प्रदर्शन को बढ़ावा मिलता है।
यह अध्ययन ऑनलाइन पत्रिका ‘पर्सनैल्टी एंड सोशल साइकोलॉजी’ बुलेटिन में प्रकाशित हुआ है।