नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सरकार ने निर्धारित समय सीमा के अंदर परियोजनाएं और कार्यक्रम पूरा करने की नई कार्य संस्कृति की शुरुआत की है।
प्रधानमंत्री ने शनिवार को स्वंत्रता की 69वीं वर्षगांठ पर लाल किले से जनता को संबोधित करते हुए कहा, “हमने एक नई कार्य संस्कृति का विकास किया। अब तक 40-50 साल पुरानी कई ऐसी परियोजनाएं रहीं, जो 40-50 करोड़ से ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाईं।”
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार द्वारा शुरू की गई बीमा योजना में 100 दिनों के अंदर ही 10 करोड़ लोग लाभान्वित हुए।”
मोदी ने ‘टीम इंडिया’ की सराहना करते हुए कहा कि यह 125 करोड़ भारतीयों की टीम है, जो पिछले एक साल में निर्धारित समय सीमा के अंदर काम पूरा करने में कामयाब हुई है।