मुंबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। गायक दिलजीत दोसांझ का ‘डू यू नो’ गीत आनलाइन देखने वालों की संख्या 10 लाख हो गई है। यह गीत 23 सितम्बर को जारी हुआ।
दिलजीत ने कहा, “मैं इस प्रतिक्रिया से बेहद खुश हूं। दुनिया भर में प्रशंसक गीत का वीडियो संस्करण बना रहे हैं, जो किसी भी कलाकार के लिए रोमांचक और लाभप्रद है।”
‘डू यू नो’ एक रोमांटिक गीत है। इससे पहले उनका ‘उड़ता पंजाब’ से ‘एक कुड़ी’ गीत सामने आ चुका है।
‘डू यू नो’ दिलजीत का नया गीत है। इसकी शूटिंग लॉस एंजेलिस में हुई।