मुंबई से लखनऊ जाने वाली ट्रेन 12534 पुष्पक एक्सप्रेस के एसी कोच एचए-1 और अमृतसर से मुंबई जाने वाली ट्रेन 11058 पठानकोट एक्सप्रेस के एसी कोच ए-1 में चोर दो यात्रियों के बैग व पर्स चोरी कर ले गए। कोच कंडक्टर ने इसकी सूचना जीआरपी व आरपीएफ को दी।
सूचना मिलने पर जीआरपी व आरपीएफ प्लेटफार्म पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। यात्रियों ने बताया कि बैग व पर्स में मोबाइल व नकदी और अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।