चेन्नई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) अध्यक्ष एम.के. स्टालिन की दाईं जांघ का एक छोटा सा ऑपरेशन किया गया।
अपोलो हॉस्पिटल्स ने यह जानकारी दी।
अस्पताल ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, “उनकी दाईं जांघ से एक सिस्ट को निकालने के लिए एक छोटा सा ऑपरेशन किया गया।
उन्होंने बुधवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बयान के अनुसार, स्टालिन को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।