इस इकाई के नव नियुक्त प्रमुख विताली स्मिर्नोव ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले सोमवार को कही रूसी ओलम्पिक समिति (आरओसी) द्वारा नियुक्त किए गए स्मिर्नोव को आरओसी का अध्यक्ष नियुक्त किया और वह 1971 से आईओसी के सदस्य हैं। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सिफा्िरस के बाद डोपिंग रोधी आयोग का नेतृत्व किया।
अपनी नियुक्ती के बाद रूस की मीडिया को दिए अपने बयान में स्मिर्नोव ने कहा कि वह करीबी तौर पर आईओसी, अपनी अनुशासनात्मक आयोग, वाडा और सभी पार्टियों के साथ सहयोग की योजना बनाई है।
समाचार एजेंसी इंटरफेक्स के अनुसार, स्मिर्नोव ने कहा, “ओलंपिक समिति के सत्र में कार्यकारी बोर्ड की बैठक में भाग लेने जाएंगे और मैं थोमस बाक से मुलाकात करूंगा। हंम साझेदारी के लिए तैयार हैं।”
–आईएएनएस
Ýँी ल्ली फ्रंल्ल ंल्ल्र-स्र्रिल्लॅ ्रूेल्ल ्र” ्रल्लू’ीि ेीेुीो ँी कल्लील्लं्रल्लं’ ड’ेस्र्रू उ्रेी (कडउ), ँी ह’ िअल्ल्र-ऊस्र्रल्लॅ अॅील्लू (हअऊअ), ंी” ंील्ल्रीस्रील्लं्रीो ्रल्लील्लं्रल्लं’ स्रोीीिं्रल्ल ंल्ल िेी्िरं, ँी ल्ली’-ल्लंेी िँीं िा ँी ्रूेल्ल श््रं’ र्रेल्ल ं्र िल्ल टल्लिं.
एं’्री ल्ल ँी िं, ँी फ्रंल्ल ड’ेस्र्रू उ्रेी (फडउ) ंस्रस्र्रल्ली िर्रेल्ल, ँल्लं स्री्रीिल्लो ँी फडउ ंल्ल िेीेुीो ँी कडउ ्रल्लूी 1971, ूँं्र ँी ंल्ल्र-स्र्रिल्लॅ ्रूेल्ल,ो”्रल्लॅ ंीूेील्लं्रिल्ल ु फ्रंल्ल ढी्रीिल्ल श्’ं्िर्रे ढ्रल्ल.
र्रेल्ल ंी िं ं्रल्लॅ ु फ्रंल्ल ेी्िरंोंी ँ्र ंस्रस्र्रल्लेील्ल ँं ँी ्रूेल्ल स्र’ंल्लल्ली ि ू’ी’ ू”ुंंी ्रँ ँी कडउ, ्र ्िर्रूस्र’्रल्लं ्रूेल्ल, हअऊअ, ंल्ल िं” स्रं्री ्रल्लीी ्रिल्लो्रॅँ्रल्लॅ स्र्रिल्लॅ ्रल्ल स्र.