भोपाल, 13 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता रजा मुराद कश्मीर में जारी खून-खराबे से चिंतित हैं। यहां पहुंचे रजा ने मंगलवार को ईद-उल-जुहा की नमाज में कश्मीर में शांति और खुशहाली की दुआ मांगी।
भोपाल, 13 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता रजा मुराद कश्मीर में जारी खून-खराबे से चिंतित हैं। यहां पहुंचे रजा ने मंगलवार को ईद-उल-जुहा की नमाज में कश्मीर में शांति और खुशहाली की दुआ मांगी।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ईदगाह में आयोजित ईद की विशेष नमाज के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए रजा मुराद ने कहा कि उन्होंने अल्लाह से कश्मीर में हो रही हिंसा पर रोक लगे इसकी दुआ मांगी है, कश्मीर में खून-खराबा रुके और अमन-चैन लौटे, यही दुआ करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर में जो लोग राह से भटक गए हैं, वे नेक रास्ते पर आएं, यह भी दुआ उन्होंने अल्लाह से की है। कश्मीर में अलगाववादी गुट लगभग दो महीने से सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी कर वहां के माहौल को बिगाड़े हुए है।
रजा मुराद ने कहा कि एक तरफ ईद का पर्व है तो दूसरी ओर गणपति बप्पा विराजे हैं, यह सुखद क्षण है। आने वाले दिनों में बप्पा की विदाई हेागी, और उस मौके पर हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं। उस समय सिर्फ यही गूंजता है, ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ।’