इस्लामाबाद , 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में विपक्ष के नेता इमरान खान ने बुधवार को कहा कि धनशोधन (काले धन को वैध बनाना) के आरोपी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
क्रिकेटर से नेता बने इमरान ने कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाए गए संसद के संयुक्त सत्र के बहिष्कार के पाकिस्तान तहरीक -ए-इंसाफ (पीटीआई) के फैसले को सही ठहराया।
इससे पहले इमरान ने ट्वीट किया, “कुछ भी नया हासिल नहीं हो जाएगा। कैसे कोई नेता नैतिक रूप से घिरे हुए प्रधानमंत्री को स्वीकार कर सकता है, जिनका नाम पनामा पेपर्स में काले धन के लिए आया हो।”
खान ने कहा, “मियां पनामा शरीफ काले धन और संपत्तियों को छुपाने को लेकर फंसे है। इस तरह उन्होंने नैतिक रूप से प्रधानमंत्री बनने की वैधता खो दी है।”
खान ने कहा कि शरीफ के पास अब दो विकल्प हैं : या तो वह खुद को जवाबदेही के लिए प्रस्तुत करें या आइसलैंड के प्रधानमंत्री की तरह इस्तीफा दें।
भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक्स का संदर्भ देते हुए, जिससे पाकिस्तान इनकार करता आ रहा है, इमरान ने कहा, “वह कश्मीर में भारत के आक्रामक रुख की आड़ नहीं ले सकते, खास तौर पर जब वह इसका जवाब देने में नकाम रहे हैं।”