आतंकवादी समूह ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि तेल की पाइपलाइन गुरुवार तड़के चार बजे (स्थानीय समयानुसार) उड़ाई गई।
पाइपलाइन उड़ाने की यह घटना आतंकवादियों द्वारा अधिकारियों को संघर्षविराम एवं वार्ता में शामिल होने की शर्ते दिए जाने के बमुश्किल 72 घंटे बाद सामने आई है।
नाइजर डेल्टा एवेंजर्स के प्रवक्ता मुदोक एगबिनिग्बो की ओर से सोमवार को जारी बयान में आतंकी समूह ने कहा कि वह सरकार के साथ क्षेत्र को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर वार्ता तभी करेगा, जब अधिकारी स्थानीय लोगों की मांगों को पूरा करने के लिए एक तंत्र स्थापित करने का वादा करेंगे।
नाइजर डेल्टा में तेल एवं गैस संस्थानों पर आतंकवादियों के हमलों के चलते नाइजीरिया में संचालित बड़ी तेल कंपनियां नाइजीरिया में कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने की घोषणा कर चुकी हैं।