कोलकाता, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले कैरेबियाई स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन की गेंदबाजी ऐक्शन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार को उन्होंने ईडन गरडस में 40 मिनट तक गेंदबाजी का अभ्यास किया।
अभ्यास सत्र के दौरान टीम के सभी खिलाड़ी मैदान पर मौजूदा रहे। कप्तान गौतम गंभीर ने भी करीब 45 मिनट नेट पर पसीना बहाया।
टीम के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम भी मैदान पर युवा खिलाड़ियों को गेंदबाजी से संबंधित सलाह देते नजर आए।
इसके बाद अकरम ईडन की पिच तक गए। दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस और कप्तान गौतम गंभीर ने भी इस दौरान पिच का जायजा लिया और विकेट से संतुष्ट दिखे।
मुंबई इंडियंस का अभ्यास सत्र हालांकि वर्षा से प्रभावित रहा और उन्हें इनडोर स्डेडियम में अभ्यास करना पड़ा।