हैदराबाद, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलुगू फिल्मों के मेगास्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्कीनेनी की सगाई नौ दिसम्बर को होगी।
एक विश्वस्त सूत्र के अनुसार, अखिल की सगाई शहर की डिजाइनर श्रेया भूपल से हो रही है।
सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “दोनों परिवारों ने उनकी सगाई नौ दिसम्बर को तय की है। हालांकि, शादी अगले साल होगी और इसके लिए दिन तय किया जाना अभी बाकी है।”
अखिल और श्रेया एक-दूसरे को काफी साल से जानते हैं और दोनों अपने परिवारों की रजामंदी से शादी कर रहे हैं।
इस बीच, सूत्र ने कहा कि नागा चैतन्य की शादी के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। चैतन्य सुपरस्टार नागार्जुन के बड़े बेटे हैं।
सूत्र ने कहा, “चैतन्य और अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु को कई बार साथ देखा गया है। नागार्जुन ने उन दोनों को खुद से ही शादी के संबंध में फैसला लेने के लिए कहा है। वह जल्द ही एक आधिकारिक घोषणा करेंगे।”