मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन सोमवार को 57 साल के हो गए। उन्होंने अपना जन्मदिन काम में व्यस्त रहते हुए मनाया। अभिनेता का कहना है कि उन्हें चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना पसंद हैं।
नागार्जुन ने एक साक्षात्कार में कहा, “मैं खुश हूं कि मैं अब भी प्रमुख अभिनेता के रूप में काम कर रहा हूं, जबकि मेरे दो बेटे भी फिल्म उद्योग में शामिल हो चुके हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हूं। लेकिन अपने करियर के दूसरे आधे हिस्से में, मैं चाहता हूं कि मेरा हर कदम और मेरी हर फिल्म मुझे बतौर कलाकार खुशी दे।”
नागार्जुन ने कहा, “इसी के साथ मैं अपने काम में अपने दर्शकों का समर्थन भी चाहता हूं।”
उन्होंने कहा कि वह अपने दोनों बेटों को हमेशा अपनी सलाह देते हैं।
उन्होंने कहा, “मैं उनका मार्गदर्शन करता हूं। लेकिन मैं उन पर अपनी राय थोपता नहीं हूं। वे जो चाहें, वह करने के लिए स्वतंत्र हैं।”
नागार्जुन का मानना है कि तेलुगू सिनेमा में यह बदलाव का दौर है।
उन्होंने कहा, “तेलुगू सिनेमा में एक नया दौर शुरू हो गया है। मुझे लगता है कि कलाकार के लिए यह एक रोमांचक दौर है।”