कोलकाता, 13 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के नितिन कुमार सिन्हा ने यहां रविवार को विष्णु वर्धन को हराते हुए एशियन टूर टेनिस खिताब जीत लिया है।
नितिन ने खिताबी मुकाबला 6-7 (10-12), 7-6(7-3), 30-15 जीता। यह मैच हालांकि पूरा नहीं हो सका क्योंकि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण विष्णु को बीच में ही हटना पड़ा।