नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस आरोप का खंडन कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि आयोग की चौथी गर्वनिंग काउंसिल बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल उनकी जगह शामिल हुए।
नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस आरोप का खंडन कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि आयोग की चौथी गर्वनिंग काउंसिल बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल उनकी जगह शामिल हुए।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “संविधान के किस प्रावधान के तहत उपराज्यपाल को मुख्यमंत्री की जगह लेने का अधिकार है? मैंने उन्हें अपनी जगह जाने का अधिकार नहीं दिया था।”
इस पर अमिताभ कांत ने जवाब दिया, “यह पूरी तरह से गलत है। दिल्ली के उपराज्यपाल नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल की चौथी बैठक में शामिल नहीं हुए।”
केजरीवाल बैठक शामिल नहीं हुए क्योंकि वह अपने तीन कैबिनेट मंत्रियों के साथ सोमवार से उपराज्यपाल के कार्यालय में धरना दे रहे हैं।