चेन्नई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री नीतू चंद्रा तमिल फिल्म ‘वैगय एक्सप्रेस’ की शूटिंग के दौरान सेट पर एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय चोटिल हो गईं।
फिल्म की यूनिट के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “नीतू मारधाड़ के एक दृश्य में चोटिल हो गईं। उनकी बाई आंख में सूजन आ गई। नीतू को दर्द हो रहा था, इसलिए निर्देशक ने तुरंत शूटिंग बंद कर दी। कुछ उपचार के बाद उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई।”
शाजी कैलास निर्देशित ‘वैगय एक्सप्रेस’ में नीतू पहली बार दोहरा किरदार निभा रही हैं।
फिल्म में सुजा वरुनी, कोमल शर्मा और नासिर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।