मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। साहसी फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट के दोनों भाइयों का कहना है कि वह आगामी बॉलीवुड बायोपिक ‘नीरजा’ से खुश हैं।
नीरजा भनोट ने 1986 में एक विमान अपहरण की घटना में अपनी जान पर खेलकर यात्रियों की जान बचाई थी।
नीरजा के भाई अखिल और अनीश ने गर्व के साथ मुंबई में एक समारोह में इस फिल्म का ट्रेलर प्रस्तुत किया था। वहीं वह फिल्म की कुछ झलकियां दिखाए जाने से वह काफी खुश थे। इस फिल्म में सोनम कपूर, नीरजा भनोट का किरदार निभा रही हैं।
फिल्म के निमार्ताओं से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “फिल्म ‘नीरजा’ के निमार्ताओं ने अखिल और अनीश भनोट को फिल्म की झलक दिखाई। वहीं इसके परिणाम से दोनों भाई बेहद खुश दिखे और उनका कहना था कि सभी घटनाएं यथार्थवादी ढंग से चित्रित की गई हैं।”
‘नीरजा’ में दिखाया गया कि 1986 में नीरजा ने अपनी जान देकर सैकड़ों यात्रियों की जान बचाई थी। कुछ हथियारबंद आतंकियों ने पैन एम 73 विमान को कराची से अगवा कर लिया था।
राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘नीरजा’ 19 फरवरी को रिलीज होगी।