लॉस एंजेलिस, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेटफ्लिक्स ने मार्वल की ‘आयरन फिस्ट’ के तीसरे सीजन को रद्द कर दिया है।
‘वेरायटी डॉट कॉम’ ने नेटफ्लिक्स व मार्वल टेलीविजन के संयुक्त बयान के हवाले से बताया, “नेटफ्लिक्स पर मार्वल के ‘आयरन फिस्ट’ का तीसरा सीजन नहीं आएगा। नेटफ्लिक्स व मार्वल टेलीविजन से जुड़ा हर शख्स इस श्रृंखला पर गर्व महसूस करता है और हम अपनी विश्वसनीय कास्ट व क्रू की कड़ी मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।”
बयान के अनुसार, “हम उन प्रशंसकों, जिन्होंने दो सीजन देखे और हमने इस श्रृंखला के लिए जो साझेदारी की, के भी आभारी हैं। यह श्रृंखला अब खत्म हो गई है।”
वर्ष 2017 में नेटफ्लिक्स के सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो होने के बावजूद आलोचकों ने शो के पहले सीजन में इसकी वास्तविकता और जोश की कमी के कारण आलोचना की थी।