संयुक्त राष्ट्र, 25 जुलाई (आईएएनएस)। नेपाल में विनाशकारी भूकंप के तीन महीने बाद भी इस त्रासदी से बचे लोग तत्काल सहायता पर आश्रित हैं।
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने यह जानकारी दी।
संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता ईरी कानेको ने कहा, “आवास, भोजन, आजीविका में सहयोग, जल, स्वच्छता, सुरक्षा, चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक देखभाल अब भी शीर्ष प्राथमिकताओं में हैं।”
कानेको ने कहा कि नेपाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता समन्वयक जेमी मैक्कगोल्डरिक ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इनकी मदद करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि मानसून की वजह से इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सर्दियों के मौसम के जल्द शुरू होने से इनकी परेशानी बढ़ सकती है।
नेपाल में मानवीय सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और इनके सहायक भागीदारों को दुनियाभर से 42.2 करोड़ डॉलर की सहायता मांगी है, जिनमें से अब तक 50 प्रतिशत ही प्राप्त हुआ है।
नेपाल में 25 अप्रैल को 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें लगभग 9,000 लोगों की मौत हो गई थी।